COVID19 से मुकाबले के लिए 4 मई से लागू होगी नयी गाइडलाइन, मिल सकती है आंशिक राहत

कोरोनावायरस महामारी से मुकाबले के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 मई से नये दिशानिर्देश लागू किये जाएंगे.

By KumarVishwat Sen | April 29, 2020 9:24 PM

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी से मुकाबले के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 मई से नये दिशानिर्देश लागू किये जाएंगे. गृहमंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से किये गये ट्वीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए 4 मई से नये दिशानिर्देश लागू होंगे, जो कई जिलों में काफी हद तक राहत प्रदान करेंगे. इसके साथ ही प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी आने वाले दिनों में दे दी जाएगी.

Also Read: CoronavirusLockdown : मजदूर सड़क पर, गृह मंत्रालय का आदेश – प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था करे राज्य सरकारें

बता दें कि बुधवार को ही सरकार की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को बुधवार को कुछ शर्तों के साथ उनके गंतव्यों तक जाने की अनुमति दे दी गयी, जिससे एक बड़े वर्ग को राहत मिल सकती है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि ऐसे फंसे हुए लोगों के समूहों को ले जाने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाएगा और इन वाहनों को सैनेटाइज किया जाएगा तथा सीटों पर बैठते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे आदेश में भल्ला ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, सैलानी, छात्र और अन्य लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. उन्हें जाने की इजाजत दी जाएगी. मंत्रालय ने शर्तें गिनाते हुए कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस बाबत नोडल अधिकारी बनाने होंगे और ऐसे लोगों को रवाना करने तथा इनकी अगवानी करने के लिए मानक प्रोटोकॉल बनाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version