Rajasthan : मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव
Rajasthan : राजस्थान के जयपुर में पुलिस पर पथराव किया गया है. मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है.
Rajasthan : जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में एक मस्जिद के बाहर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग हटाने के दौरान तनाव हो गया. इस दौरान भीड़ ने पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमूं के बस स्टैंड इलाके में तड़के लगभग तीन बजे हुई. पुलिस के अनुसार सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय लोगों की भीड़ जमा हो गई और हालात बिगड़ गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
हालात को लेकर जयपुर के विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि जो लोग संदिग्ध नजर आए, उन्हें हिरासत में लिया गया है. कुछ जगहों पर पुलिस के खिलाफ विरोध करने की कोशिश भी हुई, ऐसे लोगों को भी पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर स्थिति अब पूरी तरह शांत है. हिरासत में लिए गए कई लोग उपद्रवी हैं. जो लोग मौके से भाग गए हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अपनी शिकायतें, समस्याएं या विवाद बातचीत के जरिए सुलझाएं. कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
#WATCH | Chomu, Jaipur: Rahul Prakash, Special Police Commissioner, Jaipur, says, "Those who appeared suspicious were brought in. Attempts were also made at some places to protest against the police. Such people have also been brought in. The situation on the spot is… https://t.co/2m6APxsabB pic.twitter.com/EgylsXtauU
— ANI (@ANI) December 26, 2025
पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय अग्रवाल ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौमूं की पुलिस उपाधीक्षक ऊषा यादव ने कहा कि दो-तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
कुछ पत्थरों को हटाने के बारे में हुई थी बातचीत
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को प्रशासन और एक समुदाय के सदस्यों के बीच मस्जिद के बाहर सड़क पर रखे कुछ पत्थरों को हटाने के बारे में बातचीत हुई थी. समुदाय के सदस्य उन्हें खुद हटाने पर सहमत हो गए थे. हालांकि पत्थर हटाए जाने के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर मस्जिद के बाहर एक चारदीवारी या बाउंड्री बनाने के लिए लोहे की रेलिंग लगाना शुरू कर दिया, जिससे नए सिरे से आपत्ति हुई और अशांति फैल गई क्योंकि इससे सड़क पर अतिक्रमण हो रहा था. शुक्रवार सुबह जब प्रशासन ने जेसीबी मशीन से रेलिंग हटाने की कोशिश की तो कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा और अन्य आस-पास के पुलिस थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर चौमूं में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
