Telangana Factory Blast : किसी का पति तो किसी का बेटा लापता, यह वीडियो देखकर दहल जाएगा अपका भी दिल
Telangana Factory Blast : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक दवा फैक्ट्री में संदिग्ध कैमिकल रिएक्शन से विस्फोट हो गया. हादसे में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. धमाके के बाद लोग अपनों की तलाश में वहां पहुंचे. वे रोते–बिलखते नजर आए. मृतकों में बिहार के लोग भी शामिल हैं. विस्फोट के बाद का एक वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है.
Telangana Factory Blast : एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना की एक दवा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई. संगारेड्डी जिले की एक दवा फैक्टरी में सोमवार को हुए घातक विस्फोट के तुरंत बाद काम करने वाले मजदूरों के चिंतित परिवार के सदस्य अपने प्रियजनों की तलाश में घटना स्थल पर पहुंचे. सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में यह विस्फोट हुआ. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही डरावना है. इसमें एक घायल शख्स को बचाव दल एम्बुलेंस में ले जा रहा है. देखें वीडियो.
#Telangana State Hit by Chemical Plant Explosion. pic.twitter.com/uYNKNQY9mb
— Telangana Beats (@TelanganaBeats) June 30, 2025
चिंतित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें हादसे के तुरंत बाद अपने प्रियजनों की कुशलता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने पुलिसकर्मियों और यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा से श्रमिकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी मांगी. फैक्टरी के श्रमिक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं.
किसी का पति तो किसी का बेटा लापता
संजू देवी अपने पति छोटे लाल के बारे में पूछते हुए लगभग रो पड़ीं. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. संजू देवी ने कहा कि विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद वह अपने कार्यस्थल से निकलकर फैक्टरी में पहुंचीं. एक अन्य कर्मचारी बालकृष्ण की पत्नी मल्लेश्वरी भी पति के बारे में पूछताछ करने के लिए वहां पहुंचीं. एक अन्य महिला ने कहा कि दवा इकाई में काम करने वाला उसका भाई का बेटा लापता है और वह उसका पता नहीं लगा पा रही हैं.
फैक्ट्री के छत की कुछ चीजें हवा में उछलकर पेड़ों पर जा गिरी
श्रमिकों ने कहा कि इलाके में घना धुआं फैल गया और विस्फोट इतना तीव्र था कि फैक्ट्री के छत की कुछ चीजें हवा में उछलकर पास के पेड़ों पर जा गिरी. ओडिशा के एक कर्मचारी ने कहा कि जब वे नाश्ता करने के बाद काम करने लगे तो विस्फोट अचानक हुआ. उन्होंने कहा कि संयंत्र में काम कर रहे उनके रिश्तेदार का पता नहीं चल सका है.
