तहव्वुर पर वायरल हुआ PM मोदी का 14 साल पुराना ट्वीट, खूब रो रही चर्चा

Tahawwur Rana case: मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद पीएम मोदी का 2011 का पुराना ट्वीट फिर चर्चा में है. ट्वीट में अमेरिका द्वारा राणा को निर्दोष ठहराने पर भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाए गए थे. राणा अब NIA की हिरासत में है और पूछताछ जारी है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 12, 2025 8:28 AM

Tahawwur Rana case: 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 साल पुराना ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अमेरिका द्वारा तहव्वुर राणा को निर्दोष ठहराए जाने पर कड़ी आलोचना की थी.

पीएम मोदी का पुराना ट्वीट वायरल

इस ट्वीट में उन्होंने अमेरिका के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें तहव्वुर राणा को मुंबई हमले में दोषमुक्त बताया गया था. अब जब राणा को भारत लाया गया है, यह ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जिस पर 26/11 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.

राणा का बचपन का दोस्त डेविड कोलमैन हेडली, जो इस हमले का एक अन्य मुख्य आरोपी है. हेडली ने यह भी खुलासा किया था कि मुंबई में एक ऑफिस खोलने और पांच बार भारत की यात्रा के लिए वीज़ा दिलाने में राणा ने उसकी मदद की थी.

भारत कैसे लाया गया राणा?

तहव्वुर राणा को 2013 में अमेरिका में 14 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन 2020 में स्वास्थ्य कारणों के चलते उसे रिहा कर दिया गया. उसी साल भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की जिसके बाद राणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आखिरकार राणा को भारत लाया गया.

यह भी पढ़ें.. Waqf Law Protest : पुलिस पर फेंके गए बम, मस्जिद में घुसे पुलिसकर्मी, बंगाल में वक्फ कानून पर बवाल

यह भी पढ़ें.. तहव्वुर राणा से NIA ने की 3 घंटे पूछताछ, अधिकतर सवालों के देता रहा एक ही जवाब