Swati Maliwal ने रो-रोकर सुनाई मारपीट की कहानी, कहा- केजरीवाल के आवास पर बिभव ने किया दुर्व्यवहार

Swati Maliwal ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट की पूरी कहानी सुनाई.

By ArbindKumar Mishra | May 25, 2024 3:10 PM

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में गुरुवार को अपने साथ हुई मारपीट की पूरी बात बताई. उन्होंने कहा, 13 मई को वो सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंची थीं. वहां के स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठाया और बताया कि सीएम केजरीवाल घर पर हैं और उनसे मिलने आ रहे हैं. मैं वहां बैठी थी, तभी उनके पूर्व पीए बिभव कुमार गुस्से में आते हैं. मैंने उनसे पूछा कि क्या हो गया? बिभव कुमार ने कोई भी जवाब नहीं दिया और मुझपर हाथ छोड़ दिया. बिभव ने मुझे 6 से 7 थप्पड़ जोर से मारा. जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया और फिर लात से मारने लगे. मैं वहां चिखती चिल्लाती रही, लेकिन मेरे बचाव में वहां कोई नहीं आया. स्वाति मालीवाल ने कहा, यह जांच का विषय है कि बिभव कुमार खुद मुझे मार रहे थे या किसी के कहने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. ये सभी जांच के बाद पता चलेगा.

मुझे और पार्टी में मेरे दोस्तों को धमकी दी जा रही है, आज मैं अकेली हूं

स्वाति मालीवाल ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, आज मैं पूरी तरह से अकेली हूं. मेरे साथ मेरी पार्टी का एक भी आदमी खड़ा नहीं है. मैं पिछले 20 साल से जिस पार्टी से जुड़ी हूं, उसमें मेरे कई दोस्त भी हैं, लेकिन उन्हें धमकी दी जा रही है कि मेरे सपोर्ट में अगर किसी ने कोई ट्वीट भी किया, तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा. मेरे दोस्तों को धमकी दी जा रही है. कहा, जा रहा है कि अगर वो मेरे साथ दिख गए तो उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. मेरे निजी फोटो और वीडियो मांगे जा रहे हैं. मालीवाल ने कहा, आज मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अलग-थलग कर दिया गया है. पूरी मशीनरी और ट्रोल तंत्र को मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया गया है.

मुझे बीजेपी का एजेंट बताने की मिली थी धमकी

स्वाति मालीवाल से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया है, इस सवाल पर मालीवाल ने कहा, मुझे पार्टी की ओर से धमकी दी गई थी कि अगर इस मामले को लेकर अगर वो शिकायत दर्ज कराती हैं, तो अकेले कर दिया जाएगा और उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया जाएगा. मालीवाल ने कहा, मारपीट की घटना अगले दिन मेरे घर पर सांसद संजय सिंह के अलावा कई और पार्टी के लोग मिलने आए थे. सभी ने मेरी हालत देखी. संजय सिंह ने मुझसे मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि मालीवाल के साथ मारपीट की घटना हुई है. उन्हें न्याय मिलेगा और बिभव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगले ही दिन लखनऊ में वो पलट जाते हैं.

मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही : मालीवाल

मारपीट मामले पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, सच्चाई यह है कि मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मारपीट की गई थी. यह बात एमएलसी में सामने आ गई है. जब खुद सीएम अरविंद केजरीवाल वहां मौजूद थे, कई लोग वहां थे, लेकिन किसी ने मुझे नहीं बचाया, तो मैं किसी को क्लीन चिट कैसे दे सकती हूं. जैसे ही मैंने शिकायत की, पूरी पार्टी (आप) को मेरे खिलाफ खड़ा किया गया और बार-बार मेरा चरित्र हनन किया गया और पीड़िता को शर्मिंदा किया गया. सीसीटीवी फुटेज गायब किए गए. स्वाति मालीवाल ने वायरल वीडिया के बारे में बताया, सोशल मीडिया में उनकी जो वीडियो वायरल हो रही है, उसके साथ छेड़छाड़ किया गया है. पूरी वीडियो नहीं है. क्योंकि जब मेरे साथ मारपीट हुई, तो मैं काफी गुस्से में थी, चिख रही थी चिल्ला रही थी. उसे दौरान मेरे मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए होंगे.

मारपीट की घटना के बाद मैंने पुलिस को फोन किया

स्वाति मालीवाल ने बताया कि केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मारपीट की जो घटना हुई, उसको लेकर उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. लेकिन बिभव कुमार ने कहा कि कुछ भी कर ले, उसे छोड़ने वाला नहीं है. मालीवाल ने बताया कि बिभव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में बताया कि वो छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है. सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई.

कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी : स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा, अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगे तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. मारपीट की घटना के बाद, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी. मालीवाल ने बताया, 2006 में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर वो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ी थी. उस समय केवल तीन लोग हुआ करते थे.

मालीवाल ने क्या लगाया है आरोप

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थीं तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी. पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. केजरीवाल के सहायक इस समय पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

मालीवाल मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए.

Also Read: Swati Maliwal Assault Case: LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला, सीएम आवास के सभी स्टाफ का बयान दर्ज

Next Article

Exit mobile version