Swaraj Kaushal Passes Away: सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया
Swaraj Kaushal Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के पति, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल का गुरुवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया.
Swaraj Kaushal Passes Away: स्वराज कौशल का सीने में दर्द होने के बाद स्वराज कौशल की इकलौती बेटी, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और परिवार के सदस्यों ने उन्हें एम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वराज कौशल के निधन पर शोक व्यक्त किया. मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, श्री स्वराज कौशल जी के निधन से मैं दुखी हूं. उन्होंने खुद को एक वकील और एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठित किया जो वंचितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कानूनी पेशे का उपयोग करने में विश्वास करते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कौशल भारत के सबसे युवा राज्यपाल बने और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मिजोरम के लोगों पर अमिट छाप छोड़ी. मोदी ने कहा, एक सांसद के रूप में उनकी अंतर्दृष्टि भी उल्लेखनीय थी. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकी बेटी बांसुरी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैं. ओम शांति.
लोधी रोड श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
स्वराज कौशल का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी तथा आरएसएस के कई नेताओं की उपस्थिति में किया गया. स्वराज कौशल की बेटी बांसुरी स्वराज ने सूर्यास्त से पहले चिता को मुखाग्नि दी और सनातन परंपराओं का पालन करते हुए अंतिम संस्कार पूरा किया.
पिता के निधन पर भावुक हुईं बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में कहा कि उनके पिता का स्नेह, अनुशासन, सादगी, देशभक्ति और असीम धैर्य उनके जीवन का प्रकाश पुंज था. नयी दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी ने कहा, दिल गहरी पीड़ा से भर गया है. फिर भी मन में यह विश्वास है कि अब परम शक्तिमान ईश्वर की उपस्थिति में आपका मां से पुनर्मिलन हो गया है और आपको असीम शांति प्राप्त हुई है. आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है और आपकी विरासत, मूल्य एवं आशीर्वाद मेरे आगे के सफर का आधार होंगे.
