Video: पीएम मोदी के इस अंदाज ने लोगों का जीता दिल, देखें वीडियो

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने फिर एक बार ऐसा कुछ किया की लोगों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी और शरद पवार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 22, 2025 12:41 PM
PM Modi ने  Sharad Pawar के साथ किया कुछ किया ऐसा की बजने लगी तालियां, इस काम की होने लगी तारीफ

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी विनम्रता और उदारता से लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार उनकी यह छवि दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में देखने को मिली, जब उन्होंने NCP चीफ शरद पवार के प्रति सम्मान दिखाया. शरद पवार जैसे ही मंच की तरफ बढ़े, पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद की. इस सम्मान के बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे, और इंटरनेट पर पीएम मोदी की इस कड़ी की तारीफ की जा रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने शरद पवार का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा दिया और कुर्सी तक ले आए. इसके बाद पीएम मोदी ने खुद बोतल से पानी निकाला और शरद पवार से उसे पीने को कहा, हालांकि शरद पवार ने पानी पीने से इनकार कर दिया और गिलास को किनारे रख दिया. इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया और वे तालियां बजाने लगे. यह एक शानदार उदाहरण था कि पीएम मोदी अपनी सादगी और सम्मानजनक व्यवहार से विपक्षी नेताओं के प्रति भी आदर और सद्भावना का प्रदर्शन करते हैं