सोनिया गांधी की सेहत में हो रहा है सुधार, सर गंगाराम अस्पताल ने बताया हेल्थ अपडेट

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का हल्थ अपडेट बताया है. अस्पताल का कहना है कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

By Pritish Sahay | January 6, 2023 7:46 PM

अस्पताल में भर्ती यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत अभी स्थिर है. दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल वो एक वायरल श्वसन संक्रमण के लिए भर्ती है. शुक्रवार को अस्पताल की ओर से सोनिया का हेल्थ अपडेट जारी किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. बता दें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार 4 जनवरी की सुबह रूटीन मेडिकल चेकअप को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सर गंगाराम अस्पताल का बयान: सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायरल श्वसन संक्रमण के बाद सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 76 साल की हो गयी है.

प्रियंका गांधी भी थी साथ: तबीयत बिगड़ने के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. बता दें, सोनिया गांधी को श्वास संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल लाया गया था. वहीं, सोनिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर उनसे अस्पताल आकर मुलाकात की.

Also Read: चंदा कोचर-दीपक कोचर की गिरफ्तारी मामला: बॉम्बे HC ने रखा आदेश सुरक्षित, 9 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फैसला

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से सोनिया गांधी की सेहत ठीक नहीं चल रही है. वो लगातार चिकित्सकों के संपर्क में हैं. इससे पहले जून में भी उनकी सेहत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हे गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिन के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version