Sonbhadra Mine Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, बचाव अभियान बंद

Sonbhadra Mine Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खदान का एक हिस्सा ढहने की दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति का शव बरामद होने के साथ ही इस घटना में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुलाब खरवार के रूप में हुई.

By ArbindKumar Mishra | November 18, 2025 5:14 PM

Sonbhadra Mine Accident: सोनभद्र खदान हादसे में किसी के दबे होने की संभावना समाप्त होने के बाद बचाव कार्य बंद कर दिया गया है. सोमवार को 5 लोगों के शव बरामद किये गये थे. सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार 15 नवंबर की शाम खदान का एक हिस्सा धंस गया था. जिसमें कई मजदूर दब गए.

हादसे को लेकर खदान मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया, खदान हादसा मामले में ‘कृष्णा माइनिंग वर्क्स’ के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है.

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया था और कुछ ही समय में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था. मलबे से 7 शव बरामद किए गए और सभी को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की ओर से लगभग 20 लाख रुपये दिये जाएंगे और सभी प्रभावित मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत पूरी मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई से पहले पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में चौंकाने वाला खुलासा