Sonam Wangchuk Arrested: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लद्दाख हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन
Sonam Wangchuk Arrested: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वांगचुक को लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के समर्थकों की ओर से किये गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद गिरफ्तार किया गया है. इस प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे. पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने वांगचुक को हिरासत में लिया.
Sonam Wangchuk Arrested: लद्दाख अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को डीजीपी एस डी सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह एक्शन लेह में बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में चार लोगों की मौत के बाद लिया है. वांगचुक के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है. वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
चार लोगों की मौत के बाद पुलिस का एक्शन
बीते बुधवार (24 सितंबर) को लेह में हिंसक झड़प हुई थी. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. कई जगहों पर सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. हिंसक झड़प के बाद लेह में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने हिंसा के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने वांगचुक को प्रदर्शनकारियों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वांगचुक लेह एपेक्स बॉडी के वरिष्ठ सदस्य हैं. एलएबी, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ मिलकर पिछले पांच सालों से इन मांगों के समर्थन में आंदोलन चला रहा है. हालांकि, मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे वांगचुक ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने हिंसा की निंदा की और हिंसा के बाद, दो हफ्ते से चल रहा अपना अनशन भी समाप्त कर दिया था.
