Weather Forecast : देश के कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

Weather Forecast Today LIVE Updates, 28 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Latest Update : बिहार में दो दिन बाद से भारी बारिश के आसार है. झारखंड में बारिश गतिविधियां कम नजर आएंगी. बंगाल सहित पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज के बाद बरिश में कमी आएगी. इधर (delhi rain) दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित पर राजस्थान व मध्य प्रदेश (up,bihar,MP.UP, Jharkhand weather,heavy rain) के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और हल्का गर्म रहेगा. मौसम से जुडी हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 10:28 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates, 28 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Latest Update : बिहार में दो दिन बाद से भारी बारिश के आसार है. झारखंड में बारिश गतिविधियां कम नजर आएंगी. बंगाल सहित पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज के बाद बरिश में कमी आएगी. इधर (delhi rain) दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित पर राजस्थान व मध्य प्रदेश (up,bihar,MP.UP, Jharkhand weather,heavy rain) के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और हल्का गर्म रहेगा. मौसम से जुडी हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com साथ….

लाइव अपडेट

देश के कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य और विदर्भ, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य सागर के ऊपर 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी जाती है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में अब तक हुई देश में सबसे कम बारिश

देश में सबसे ज्यादा बारिश की कमी जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में है. यहां सामान्य 68.4 मिमी के मुकाबले पांच मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इसमें 93 फीसदी की कमी है.

मध्य दिल्ली भारत में दूसरा सबसे अधिक वर्षा की कमी वाला जिला: मौसम विभाग

मध्य दिल्ली में इस मानसून के मौसम में अब तक केवल 8.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो देश में दूसरा सबसे अधिक बारिश की कमी वाला जिला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. भारत में एक जून से 30 सितंबर तक आधिकारिक तौर पर मानसून का मौसम माना जाता है. मध्य दिल्ली में एक जून के बाद से सामान्य 53.3 मिमी के मुकाबले केवल 8.5 मिमी बारिश हुई है, जिसमें 84 प्रतिशत की कमी है.

कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा और तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने दिये सात सुझाव 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वज्रपात की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों को वज्रपात में जान-माल के नुकसान से बचने के लिए सात सुझाव दिये हैं.

  • अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें.

  • तालाबों, झीलों और बाहरी पानी वाले क्षेत्र (जैसे धान की रोपाई) से तुरंत बाहर निकलें और दूर रहें.

  • गड़गड़ाहट सुन कर घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें. गड़गड़ाहट की आखिरी ताली सुनने के बाद 30 मिनट तक घर के अंदर रहें.

  • यदि कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है, तो तुरंत बिजली के क्राउच (एक गेंद जैसी स्थिति में अपना सिर टक कर अपने कानों पर रखें, ताकि आप जमीन से कम-से-कम संपर्क के साथ नीचे हों).

  • यात्रा के दौरान गरज के साथ कार या बस या ट्रेन के अंदर रहें.

  • इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग ना करें.

  • गिरी हुई बिजली लाइनों से दूर रहें.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज के साथ बादल छाये रहने की संभावना

मध्य भारत के मैदानी इलाकों में नमी बढ़ने के कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज के साथ बादल छाये रहने की संभावना है. इससे चोट लग सकती है, जिससे बाहर काम करनेवाले लोगों और जानवरों को हताहत हो सकता है.

देश के चारो महानगरों में आज बारिश की संभावना

देश के चारो महानगरों में आज बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. जबकि, मुंबई में बादल घिरे रहेंगे. हल्‍की बारिश की संभावना है. चेन्नई में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कोलकाता में हल्‍की बारिश हो सकती है या तेज आंधी की संभावना है.

मध्यम बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गोवा, गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है.

भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगला, सिक्किम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने कहा

मौसम विभाग ने कहा कि मौजूदा मौसमी परिस्थितियां, बड़े पैमाने की वायुमंडलीय विशेषताएं और अनुमानित हवा के क्रम दिखाते हैं कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के शेष हिस्सों तथा पंजाब में अगले छह-सात दिनों में दक्षिणपश्चिम म़ॉनसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियां बनने के आसार नहीं है.

लद्दाख में भूकंप आया

लद्दाख में सोमवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

बिहार में उमस से लोग परेशान

बिहार में शुक्रवार की रात में हुई मूसलाधार बारिश से शनिवार को तापमान में कमी रही. लेकिन रविवार को तापमान में वृद्धि होने से उमस से लोग परेशान रहे. खासकर हवा के नहीं चलने से ऊमस वाली गरमी रही.

बिहार-झारखंड में दो दिन होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, झारखंड में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सक्रिय नजर आ रहा है.

मानसून सुस्त

मानसून की अच्छी शुरुआत के बाद अब यह सुस्त पड़ने वाला है. आगामी 48 घंटे तक मुंबई में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद बारिश पर ब्रेक लग सकता है, ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश में बारिश मेहरबान

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की यलो वार्निंग जारी की है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान जताया है और कहा है कि अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

1 जुलाई तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अभी 1 जुलाई तक बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

हल्की बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा

मौसम विभाग ने कहा कि मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और हवा का पूर्वानुमान यह संकेत देता है कि दक्षिणपश्चिम मानसून के अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है.

भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका

बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका है. आइएमडी ने पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट जारी करने का काम किया है.

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में भारी बारिश हो सकती है. बोकारो, चतरा, धनबाद, गढ़वा, पलामू में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

दिल्ली में मानसून के लिए अभी एक और सप्ताह इंतजार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा. इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है.

Weather Today, 28 June 2021: दिल्ली का चढ़ेगा तापमान, UP, बंगाल में होगी भारी बारिश, जानें झाखंड, बिहार समेत देशभर के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ते ही गर्मी बढती नजर आ रही है. 30 जून तक प्रदेश में अब मौसम साफ रहने के आसार हैं. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.

मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश अथवा गरज चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version