Viral Video : काला कोबरा फन फैलाकर रहा खड़ा, निडर नेवला झपटा, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Viral Video : सांप और नेवले की जबरदस्त लड़ाई कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों जीव एक-दूसरे पर हिंसक तरीके से हमला कर रहे हैं. देखें वायरल वीडियो में ऐसा क्या आ रहा है नजर कि यूजर कर रहे हैं लगातार कमेंट.

By Amitabh Kumar | July 18, 2025 9:58 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप और नेवले की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों जानवर एक-दूसरे पर जोरदार हमला कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस नजारे को देखने के लिए लोगों ने अपनी गाड़ियां सड़क के बीच में ही खड़ी कर दीं. दोनों दुश्मन जानवरों की यह खतरनाक भिड़ंत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो जंगल की असली और खतरनाक दुनिया को दिखा रहा है, जहां जंगली जानवर अपनी ताकत और चालाकी से लड़ते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

नेवला सीधा हमला कोबरा के फन पर करता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की है1 वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला कोबरा फन फैलाकर खड़ा है और अपने दुश्मन पर हमला करने के लिए तैयार है. तभी एक निडर नेवला बहुत तेजी से उस पर झपटता है. कोबरा उसे मारने और खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन नेवले की फुर्ती और चालाकी के आगे वह टिक नहीं पाता. नेवला बेहद तेजी से कोबरा के खतरनाक हमलों से बचता है और फिर एक सीधा हमला कोबरा के फन पर करता है. इसके बाद कोबरा हार मान लेता है. नेवला सांप को खींचते हुए सड़क किनारे खेतों की ओर ले जाता है.