Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने कल पंजाब जा सकते हैं राहुल गांधी

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने राहुल गांधी कल यानी मंगलवार को पंजाब जा सकते हैं. इससे् पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

By Agency | June 6, 2022 2:22 PM

Sidhu Moose Wala: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल यानी मंगलवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानसा जाकर कांग्रेस के दिवंगत नेता मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.

मूसेवाला की गोली मारकर हुई थी हत्या: पंजाब के मानसा जिले में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी. राज्य सरकार (Punjab Government) द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद यह घटना हुई. इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई और एक मित्र भी घायल हो गए, जो मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे थे.

हटा दी गई थी सुरक्षा: मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अस्थायी रूप से हटा दी थी या कम कर दी थी. पंजाब पुलिस (Punjab Police) के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

Also Read: सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाई

पंजाब के मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति जताई थी संवेदना: इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत पंजाबी (Punjab CM Bhagwant Mann) गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद बीते शुक्रवार को उनके घर पहुंचे थे. जहां सीएम मान ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

Also Read: उत्तरकाशी बस दुर्घटना की खबर सुनने के बाद रात भर नहीं सोये एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Next Article

Exit mobile version