Karnataka Election Result: ‘अपने बूते पर बनाएंगे सरकार’, सिद्धारमैया ने कांग्रेस की शानदार जीत का किया दावा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि पार्टी 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीट जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

By Abhishek Anand | May 13, 2023 12:54 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि पार्टी 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीट जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. सिद्धरमैया की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतों की गिनती जारी है और कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बना रखी है.

कांग्रेस अपने दम पर 120 से अधिक सीट हासिल करेगी- सिद्धारमैया 

सिद्धरमैया ने कहा कि मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरों का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी 120 से अधिक सीट हासिल करके जीतेगी. यह अभी शुरुआती चरण है. मतगणना के और दौर पूरे होने बाकी हैं. इसलिए कांग्रेस अपने दम पर 120 से अधिक सीट हासिल कर सत्ता में आएगी.’’

मोदी और शाह की बातों का कर्नाटक की जनता पर असर नहीं- सिद्धारमैया 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता रहा हूं कि नरेन्द्र मोदी या अमित शाह या जे पी नड्डा चाहें जितनी बार राज्य में आएं, लेकिन इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग भाजपा, उसके भ्रष्टाचार, कुशासन और उसकी जनविरोधी राजनीति से तंग आ चुके हैं.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा से लोग खुश नहीं थे, क्योंकि उसने विकास का कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘लोग बदलाव चाहते हैं और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाया है.’’

वरुणा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं सिद्धारमैया 

सिद्धरमैया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. कांग्रेस ने उन्हें वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कहा कि में वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं और इससे भी बड़े अंतर से जीतेंगे. वरुणा सीट पर सिद्धरमैया का मुकाबला भाजपा के नेता वी सोमन्ना से है. सिद्धरमैया ने दावा किया कि सोमन्ना वरुणा के साथ चामराजनगर से भी हारेंगे. सोमन्ना चामराजनगर से भी भाजपा के उम्मीदवार हैं.

Also Read: Karnataka Election Result: कांग्रेस को ‘ऑपरेशन लोटस’ खौफ! विधायकों को सुरक्षित करने के लिए किया चॉपर का इंतजाम

Next Article

Exit mobile version