SheInspiresUs : पीएम मोदी ने कहा, देश की सुरक्षा कर रही हैं महिला शक्ति

SheInspiresUs PM Narendra Modi ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि महिला शक्ति देश की सुरक्षा कर रही है और उन्हें महिलाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में कई प्रेरक कहानियां प्राप्त हो रही हैं.

By Rajneesh Anand | March 5, 2020 5:21 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि महिला शक्ति देश की सुरक्षा कर रही है और उन्हें महिलाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में कई प्रेरक कहानियां प्राप्त हो रही हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रेरणादायक महिला उद्यमी. नारी शक्ति भारत की सुरक्षा कर रही है. महिलाएं खेल एवं नेतृत्व में आगे बढ़ रही हैं. महिला कृषक हमें मार्ग दिखा रही हैं.”

उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं की अनेक कहानियां प्राप्त हो रही हैं. ऐसी जीवन यात्रा की और कहानियां साझा करते रहे ‘हैशटैग शीइन्स्पायर्सअस’. गौरतलब है कि सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार करने के ट्वीट को लेकर जारी अटकलों पर एक तरह से विराम लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो.

उन्होंने लोगों से ऐसी महिलाओं की गाथा उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया था. मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘इस महिला दिवस (8 मार्च) पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंप दू्ंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. इससे लाखों लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.”