Shashi Tharoor vs Tagore: ‘उड़ने के बाद बाज-गिद्ध शिकार की तलाश में रहते हैं,’ शशि थरूर पर टैगोर का तंज
Shashi Tharoor vs Tagore: सांसद शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब पार्टी सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने भी थरूर पर जोरदार हमला बोला है.
Shashi Tharoor vs Tagore: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अपनी पार्टी के नेता शशि थरूर की एक टिप्पणी को लेकर उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है. टैगोर ने कहा- पक्षियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती और उड़ने के बाद भी बाज एवं गिद्ध शिकार की तलाश में रहते हैं. दरअसल थरूर ने पार्टी अध्यक्ष खरगे के तंज पर पलटवार करते हुए एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने एक पक्षी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था, ‘‘उड़ने की इजाजत मत मांगो. पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं है.’’
खरगे ने थरूर पर क्या दिया था बयान?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसद थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’ हैं, लेकिन मुख्य विपक्षी दल के लिए देश सबसे पहले है.
कई पक्षियों की तस्वीरें पोस्ट कर टैगोर ने थरूर पर किया पलटवार
शशि थरूर का नाम लिए बगैर टैगोर ने उन पर कटाक्ष किया और कई पक्षियों की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं. उन्होंने कहा, ‘‘उड़ने की इजाजत न मांगें। पक्षियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं है…लेकिन आज एक आज़ाद पक्षी को भी आसमान की निगरानी करनी पड़ती है क्योंकि बाज, गिद्ध और ‘चील’ हमेशा शिकार करते रहते हैं. आजादी मुफ्त नहीं है, खासकर तब जब शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह धारण करते हैं.’’
