School Holiday : 24 नवंबर को स्कूल बंद, रहेगी छुट्टी, जानें वजह

School Holiday : शहीदी दिवस के मौके पर कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम है. सरकार ने 24 नवंबर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

By Amitabh Kumar | November 20, 2025 10:41 AM

School Holiday : दशहरा और दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद नवंबर में स्कूल, कॉलेज फिर से खुल गए. अब लोगों को अगली छुट्टी का इंतजार है. 24 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर अवकाश घोषित किया गया है. यूपी सरकार के कैलेंडर में इस छुट्टी का जिक्र है. इस दिन गुरुद्वारों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में भी इस दिन छुट्टी रहेगी. लोग इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद करेंगे.

शहीदी दिवस पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में न तो क्लास लगेंगी और न ही अन्य काम होंगे. 24 नवंबर सोमवार को छुट्टी होने से छात्रों को लगातार दो दिन आराम मिलेगा, क्योंकि 23 नवंबर रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहता है. इस तरह स्कूल दो दिन बंद रहेंगे. basiceducation.up.gov.in में शहीदी दिवस की छुट्टी में जानकारी  दी गई है.

School holiday : 24 नवंबर को स्कूल बंद, रहेगी छुट्टी, जानें वजह 2

24 नवंबर को निर्बन्धित अवकाश

basiceducation.up.gov.in में 24 नवंबर को निर्बन्धित अवकाश दिया गया है. इसमें लिखा गया है कि शहीदी दिवस के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस क्यों मनाया जाता है?

गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस हर साल मनाया जाता है. 1675 में उन्होंने धर्म, मानवता और लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था. औरंगजेब द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर उन्हें मृत्युदंड दिया गया. यह दिन उनके साहस और बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है.

दिसंबर में कितनी छुट्टी रहेगी?

दिसंबर में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस है जिसकी वजह से स्कूल बंद रहेंगे. इसी दौरान शीतकालीन अवकाश रहेगा. इसके अलावा ठंड को देखते हुए स्थानीय प्रशासन छुट्टी को लेकर निर्णय कर सकता है. यानी दिसंबर में भी बच्चों को लंबा आराम मिलेगा.