School Holiday : दशहरा में 8 दिन स्कूल बंद, दिवाली में भी बच्चों को दी गई ज्यादा छुट्टियां

School Holiday : यहां छत्तीसगढ़ के स्कूलों की पूरी छुट्टियों की सूची आपके लिए हम लेकर आएं हैं. स्कूल दशहरा और दिवाली की छुट्टियों के साथ-साथ दिसंबर 2025 में सर्दियों और मई 2026 में गर्मियों की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे.

By Amitabh Kumar | September 27, 2025 8:01 AM

School Holiday : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 2025-26 के लिए स्कूल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है जिससे बच्चे बहुत खुश हैं. उन्हें दशहरा और दिवाली की भर भरकर छुट्टियां मिल गईं हैं. कैलेंडर में आने वाले त्योहारों के महीनों में राज्य के सभी स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी दी गई है. अक्टूबर भारत में त्योहारों का मुख्य महीना है, जिसमें पूजा की छुट्टियाँ और दिवाली इस बार पड़ रही है. जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कुल 64 दिन की छुट्टियां होंगी. इसमें दशहरा, दिवाली के साथ-साथ गर्मी और सर्दी की छुट्टियां भी शामिल हैं.

अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार इस बार हैं. इस साल, दशहरा 2 अक्टूबर 2025 को है. इसके चलते स्कूल 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक छह दिन के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के आगे और पीछे रविवार है. इसका मतलब साफ है कि छुट्टियां छह दिन नहीं बल्कि 8 दिन की होने वाली है. इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को है. स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कुल पांच दिन रहेंगी.

छत्तीसगढ़ स्कूल में शीतकालीन अवकाश

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 22 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 27 दिसंबर 2025 तक जारी रहेंगी. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, मौसम की स्थिति के आधार पर छुट्टियों को बढ़ाने की संभावना भी है. स्कूल प्रशासन छात्रों और अभिभावकों को समय-समय पर अपडेट देगा ताकि वे बदलाव से अवगत रहें. इसलिए छात्रों को तैयार रहना चाहिए कि अगर ठंड या अन्य कारणों से छुट्टियां लंबी हो जाएं तो स्कूल की योजनाओं और तैयारी में कोई परेशानी न हो.

छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश

छत्तीसगढ़ के स्कूल 1 मई से 15 जून 2026 तक गर्मियों की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल लगभग 46 दिन तक बंद रहेंगे. छात्रों को छुट्टियों के दौरान पढ़ाई और अन्य गतिविधियों की योजना बनाने के लिए पहले से तैयार रहने की सलाह दी जाती है.