School Holiday : छठ में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल, जान लें तारीख

School Holiday : अक्टूबर में पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण स्कूलों में लंबी छुट्टियां दी गईं. अब बच्चों को इंतजार है कि छठ में कब स्कूल बंद रहेंगे. इसके बारे में जानकारी प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही दे दी है. जानें कब–कब बंद रहेंगे स्कूल.

By Amitabh Kumar | October 23, 2025 8:37 AM

School Holiday : अक्टूबर महीने में पश्चिम बंगाल में स्कूलों में लंबी छुट्टियों का दौर जारी है. पहले दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के कारण स्कूल बंद रहे. इन दोनों त्योहारों के पास-पास आने से स्कूल लंबे समय तक बंद नजर आए. इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को आराम और परिवार के साथ उत्सव मनाने का पर्याप्त समय मिल गया. अब प्रदेश में छठ की छुट्टियां होने वालीं हैं. इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही जानकारी  दी थी. छठ के अवसर पर स्कूल दो दिन के लिए बंद रखे जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि बंगाल में स्कूल कब बंद रहने वाले हैं जिससे बच्चे परिवार के साथ छठ का आनंद ले सकेंगे.

बंगाल में कब बंद रहेंगे स्कूल : West Bengal Chhath Puja Holiday 2025

नीचे दिए गए टेबल में अक्टूबर 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के स्कूलों की छुट्टियों की सूची दी गई है. छात्र और अभिभावक इस आधार पर अपने त्योहारों की छुट्टियों और टूर का प्लान बना सकते हैं.

क्रमांककार्यक्रम / पर्वतारीख
1दुर्गा पूजा (महाचतुर्थी से लक्ष्मी पूजा से जुड़ा अतिरिक्त अवकाश)26 सितम्बर (शुक्रवार) से 7 अक्टूबर (मंगलवार) तक बंद थे स्कूल
2महात्मा गांधी जयंती2 अक्टूबर (गुरुवार) को बंद थे स्कूल
3काली पूजा20 अक्टूबर (सोमवार) को बंद थे स्कूल
4काली पूजा से जुड़ा अतिरिक्त अवकाश21 अक्टूबर (मंगलवार) और 22 अक्टूबर (बुधवार) को बंद थे स्कूल
5भातृद्वितीया (भैया दूज)23 अक्टूबर (गुरुवार) को बंद हैं स्कूल
6भातृद्वितीया के अगले दिन24 अक्टूबर (शुक्रवार) को बंद हैं स्कूल
7छठ पूजा27 अक्टूबर (सोमवार) को बंद हैं स्कूल
8छठ पूजा से जुड़ा अतिरिक्त अवकाश28 अक्टूबर (मंगलवार) को बंद हैं स्कूल
कब बंद रहेंगे स्कूल

यह भी पढ़ें : School Holiday : छठ पूजा पर कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? जानें यहां

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि हिंदी भाषी समुदाय के सम्मान में राज्य सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर दो दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है.