School News : यहां हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के निर्देश, जानें वजह
School News : प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक के छात्रों के क्लास ‘हाइब्रिड मोड’ में चलाने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों को स्वास्थ्य जोखिम से बचाया जा सके.
School News : हर साल की तरह इस साल भी देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण से जूझ रही है. नवंबर के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही शहर घने धुंध (स्मॉग) की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है, जबकि कुछ जगहों पर यह ‘गंभीर’ स्तर तक गिर गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने स्कूल को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने पांचवीं तक के छात्रों के क्लास ‘हाइब्रिड मोड’ में यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाने का निर्देश दिया है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के स्टेज-3 निर्देशों के तहत सभी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से क्लास पांच तक के छात्रों की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने का आदेश दिया है. शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी, आईएएस द्वारा जारी आदेश में एनसीआर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज-III (गंभीर) उपायों के लागू होने का उल्लेख किया गया है. इसी कारण स्कूलों में हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : GRAP-III Imposed : दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-3 लागू, इन चीजों पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध
शिक्षा निदेशालय के परिपत्र (संख्या DE.23(28)/Sch.Br./2025/1004) के अनुसार, दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों ( जो DoE, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन हैं) को अगले आदेश तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों को मिलाकर हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे इस बदलाव की जानकारी तुरंत अभिभावकों को दें. ताकि वे बिना किसी परेशानी के बच्चों की पढ़ाई करवा सकें. बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
