School Close News: Coronavirus का संक्रमण बढ़ा, इस राज्य में बंद किये गये स्‍कूल

School Close News: स्‍कूलों को बंद किये जाने के संबंध में विद्यालयी शिक्षा आयुक्त ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है. आदेशानुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 8:38 PM

School Close News : कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देश में बढ़ने लगा है. बढ़ते कोरोना केस के बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्‍या स्‍कूल और कॉलेजों को एक बार फिर बंद किया जाएगा. दरअसल मणिपुर सरकार ने प्रदेश में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अगले सप्ताह तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. बिहार और झारखंड के साथ-साथ यूपी में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो क्‍या यहां के स्‍कूलों को भी बंद करने का फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा ?

मणिपुर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत

स्‍कूलों को बंद किये जाने के संबंध में विद्यालयी शिक्षा आयुक्त एच. ज्ञान प्रकाश ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है. आदेशानुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. आपको बता दें कि यहां गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पहले कहा था कि सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा करेगी, क्योंकि मणिपुर में अभी इस आयुवर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध नहीं हैं.

झारखंड में कोरोना के मामले

झारखंड की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 162 नये मामले दर्ज किये गये हैं. सबसे ज्‍यादा 58 नये मामले राजधानी रांची में पाये गये हैं. झारखंड में कोरोना से मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है. झारखंड में अब कोरोना के एक्‍टिव केस 703 हो गये हैं. पिछले छह दिनों में राज्य में 650 नये संक्रमित मिले है. वहीं, 321 स्वस्थ हुए हैं. हालांकि अभी तक राज्य में नये वरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसके फैलान को रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है.

Also Read: Coronavirus Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,906 नये केस, 45 की मौत
देश में एक्‍टिव केस 1,32,457

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 महामारी से 45 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गयी है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 1,32,457 हो गया है.

Next Article

Exit mobile version