Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में ली आखिरी सांस

Satyapal Malik Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में आखिरी सांस ली.

By ArbindKumar Mishra | August 5, 2025 1:50 PM

Satyapal Malik Passed Away: मेघालय, गोवा, बिहार, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. उनके निजी सचिव केएस राणा ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने 78 साल की उम्र में दोपहर 1.10 बजे आखिरी सांस ली. मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

पांच राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक पांच राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे. 18 अगस्त 2020 से 3 अक्टूबर 2022 तक मेघालय के 18वें राज्यपाल रहे. उसके बाद 3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तक गोवा के 18वें राज्यपाल रहे. 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के 10वें राज्यपाल रहे. 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018 तक ओडिशा के भी राज्यपाल रहे. हालांकि उन्हें ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. सत्यपाल मलिक बिहार के 27वें राज्यपाल भी रहे.

लोकसभा और राज्यसभा के भी सांसद रहे सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा. 1989 से 1991 तक वे अलीगढ़ के सांसद रहे. जबकि 1980 से 1989 तक राज्यसभा के सांसद रहे.