महाराष्ट्र के गृहमंत्री हटाये गये तो किसे मिलेगा ये पद ? एनसीपी प्रमुख ने भी कहा, सीएम जल्द फैसला लें

गृहमंत्री की जगह जो ले सकते हैं उनमें दीलीप वाल्से का नाम सबसे आगे चल रहा है हालांकि दीलिप वाल्से अभी उद्धव सरकरा में लेबर और एक्साइज मंत्री के पद पर हैं इन्हें ही गृहमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 5:48 PM

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी के बाद अब खबर है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुरसी जा सकती है. महाराष्ट्र की सियासत में परमबीर की चिट्ठी ने खलबली मचा दी है.

गृहमंत्री की जगह जो ले सकते हैं उनमें दीलीप वाल्से का नाम सबसे आगे चल रहा है हालांकि दीलिप वाल्से अभी उद्धव सरकार में लेबर और एक्साइज मंत्री के पद पर हैं. ऐसी चर्चा है कि इन्हें ही गृहमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में भी स्कूल-कॉलेज बंद, बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार सख्त

मुंबई पूर्व कमिश्नर ने सीएम को लिखी चिट्ठी में गंभीर आरोप लगाये हैं. भाजपा के नेता लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार पर भी दबाव बढ़ रहा है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अगर उद्धव अपनी सरकार बचाना चाहते हैं तो उन्हें अनिल देशमुख को पद से हटा देना चाहिए.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी आरोपों को गंभीरता से लिया है उन्होंने कहा, सीएम के पास अधिकार है कि वह फैसला ले सकते हैं. शरद पवार ने भी माना है कि उन्हें गृहमंत्री को हटाना होगा.

Also Read: 1 घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा अहमदाबाद- जैसलमेर विमान, यात्रियों की सांस फूली

अगर सीएम फैसला लेते हैं तो इससे सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा इससे पहले एंटीलिया केस में पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि सचिन वाजे को किसके दबाव में लाया गया .

Next Article

Exit mobile version