Ukraine Crisis: सभी भारतीय छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें, बेवजह जोखिम ना उठाएं, विदेश मंत्रालय ने कहा

Russia Ukraine War रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 4:56 PM

Russia Ukraine War News Updates Today रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं. हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए तत्काल युद्धविराम के लिए कई चैनलों के माध्यम से रूस और यूक्रेन की सरकारों पर जोरदार दबाव डाला जा रहा है.

विदेश मंत्रालय और दूतावास लगातार छात्रों से संपर्क में: अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है. सभी छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें और अनावश्यक जोखिम ना उठाएं. विदेश मंत्रालय और हमारे दूतावास छात्रों से लगातार संपर्क में हैं.


सूमी में करीब फंसे हुए हैं 700 भारतीय

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा था कि सूमी में करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं. प्रवक्ता ने शनिवार को ट्वीट किया कि यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को भारत काफी चिंतित है. रूस और यूक्रेन की सरकारों को विविध माध्यमों से पुरजोर तरीके से तत्काल संघर्षविराम के लिए भारत ने कहा है, ताकि हमारे छात्रों को सुरक्षित गलियारा मिल सके.

सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए हरसंभव कोशिश जारी

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी एवं पिसोचिन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव तरीके तलाश रहा है. दूतावास ने खासतौर पर कहा कि वह पिसोचिन में 298 भारतीय छात्रों तक पहुंच बना रहा है और उन्हें वहां से निकालने के लिए बसें रास्ते में हैं. भारतीय दूतावास ने कहा कि हम पिसोचिन में 298 छात्रों से सम्पर्क कर रहे हैं. बसें रास्ते में हैं और जल्द पहुंचने की उम्मीद है. कृपया सुरक्षा निर्देशों एवं एहतियात का पालन करें. सुरक्षित रहे, सशक्त बने रहें.

रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई जारी

दूतावास ने कहा कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए निकासी मार्गों की पहचान के वास्ते रेडक्रॉस सहित सभी संबंधित वार्ताकारों के संपर्क में है. युद्धग्रस्त यूक्रेन में सूमी संघर्ष वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई जारी है. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत, पूर्वी यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने पर ध्यान केंद्रित किये हुए है, जिसमें खारकीव और सुमी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अनुमानित रूप से यूक्रेन में 2000 से 3000 के बीच भारतीय फंसे हो सकते हैं.

Also Read: AK-47 के साथ किताब पकड़े शख्स की तस्वीर पर छिड़ी बहस, Viral Tweet पर मिला ऐसा रिएक्शन