Video : विजयादशमी पर मोहन भागवत ने ऐसे की शस्त्र पूजा, सामने आया वीडियो
Video : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर विजयादशमी के दिन नागपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. समारोह का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शस्त्र पूजा करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
Video : महाराष्ट्र के नागपुर में विजयादशमी 2025 के अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शस्त्र पूजा की. आरएसएस 100 साल पूरे कर रहा है. इस पूजा का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद नागपुर में संघ के 100 साल पूरे होने पर आयोजित विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
नागपुर के रेशमबाग में इस कार्यक्रम में 21 हजार स्वयंसेवक शामिल होने की बात कही जा रही है. संघ ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर पूरे साल चलने वाले शताब्दी समारोह की रूपरेखा बनाई है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर यानी विजयादशमी से हो रही है. देखें शस्त्र पूजा का वीडियो.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में संबोधित किया. उन्होंने कहा, “आज का विजयादशमी समारोह आरएसएस के 100 साल पूरे होने का प्रतीक है. नागपुर की पवित्र भूमि आधुनिक भारत के कुछ महान व्यक्तियों की यादों से जुड़ी है. डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और डॉ. भीम राव अंबेडकर भी इसमें शामिल हैं.”
यह भी पढ़ें : 100 Years of RSS : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की यात्रा कैसे बनी सुगम
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,’आज से 100 साल पहले विजयादशमी के दिन ही समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी. लंबे कालखंड के दौरान असंख्य स्वयंसेवकों ने इस संकल्प को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इसे लेकर मैंने अपने विचारों को शब्दों में ढालने का प्रयास किया है.‘
