हरियाणा के झज्जर में तेज रफ्तार कार ने मारी दूसरे कार को टक्कर, आठ की मौत

दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा मौके पर पुलिस भी पहुंची और तुरंत सभी को अस्पताल भेजा गया जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 2:02 PM

हरियाणा के झज्जर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. शुरुआती जानकारी के अनुसार पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी जिससे यह भीषण दुर्घटना हो गयी. आठ लोगों की मौत के साथ- साथ इस घटना में एक नाबालिग के घायल होने की खबर है.

दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा मौके पर पुलिस भी पहुंची और तुरंत सभी को अस्पताल भेजा गया जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

Also Read: पत्नी के शव को ला रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत, रामगढ़ के रोला से दंपती की निकली अर्थी, बच्चे हुए बेसहारा

पुलिस ने बताया कि कार को किसी अन्य वाहन ने टक्कर मारी है. इस टक्कर के बाद कार ट्रक से जा टकरायी . घायलों को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: देश में असुरक्षित बच्चे, 30% होते हैं सड़क दुर्घटना के शिकार, स्कूल प्रबंधन नहीं देता सुरक्षा मामलों पर ध्यान

दुर्घटना झज्जर के बादली इलाके में केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. कार उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी

Next Article

Exit mobile version