Rashtrapatni Remark Row: अधीर रंजन चौधरी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी माफी, मुलाकात के लिए मांगा समय

Rashtrapatni Remark Row: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 7:53 PM

Rashtrapatni Remark Row: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर गुरुवार को संसद के भीतर जबरदस्त सियासी घमासान मचता दिखाई दिया. इसे लेकर संसद के दोनों ही सदनों में खासा हंगामा और बहसबाजी हुई. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था.

अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.


राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए मांगा समय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है. उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई. बीजेपी ने कांग्रेस को आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने किया था ये दावा

कांग्रेस ने दावा किया था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने सफाई देते हुए कहा था कि चूकवश उनके मुंह से एक शब्द निकल गया, जिसे बीजेपी तिल का ताड़ बना रही है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे. लेकिन, इन पाखंडियों से माफी नहीं मांग सकते. बीजेपी ने अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपत्नी वाली टिप्पणी और कांग्रेस ने सोनिया गांधी के साथ लोकसभा में हुए व्यवहार लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया, जिस कारण शुक्रवार भी कार्यवाही बाधित हुई थी.

Also Read: PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी ने IIBX और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को लॉन्च किया, जानें किन बातों का किया जिक्र

Next Article

Exit mobile version