Ram Mandir Flag Hoisting: राममंदिर ध्वजारोहण पर कांग्रेस का दलित कार्ड, इमरान मसूद ने कह दी बड़ी बात
Ram Mandir Flag Hoisting: पीएम मोदी ने अयोध्या में आज राम जन्मभूमि पर ध्वजारोहन किया. राममंदिर ध्वजारोहन के दौरान कांग्रेस ने दलित कार्ड खेल दिया है. वहीं इमरान मसूद ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ram Mandir Flag Hoisting: पीएम मोदी ने आज अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर में ध्वजा फहराया. इस मौके पर अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अब इस मौके पर कांग्रेस नेता ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार पर स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने पर सवाल खड़ा किया है.
कांग्रेस सांसद ने लगाए बड़े आरोप
राममंदिर के ध्वजारोहण पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने अब इस पर दलित कार्ड खेल दिया है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है- अवधेश प्रसाद को राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में इसलिए नहीं बुलाया जाता क्योंकि वह दलित हैं. इस आरोप के बाद सियासत तेज हो गई है.
प्रधानमंत्री व सर संघ चालक ने रामलला के दरबार में झुकाया शीश
श्री राम मंदिर परिसर में राम दरबार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन व आरती की. यहां पुजारियों ने तीनों विशिष्टजनों को राम नामी गमछा ओढ़ाया व प्रसाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने विधिविधान से पूजन-अर्चन कर रामलला का भी आशीर्वाद प्राप्त किया.
ध्वजा में क्या कुछ है खास
धर्म ध्वज की ऊंचाई दस फीट और लंबाई बीस फीट है। इस पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है. इस पर ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष की तस्वीर भी बनी हुई है. सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर किया ध्वजारोहण किया है.
