Rain Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, नये साल में बारिश की संभावना
Rain Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार नववर्ष के पहले दिन भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार बुधवार देर रात या एक जनवरी को बारिश होने के आसार हैं, जो इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है.
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय सर्द मौसम और कोहरा रहा, जिसके बाद दिन भर ठंड बनी रही और रात तक इसके जारी रहने का अनुमान है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
नये साल में ठंड और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार नववर्ष (new year) के दिन एक जनवरी को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है, साथ ही दिन में ठंड का प्रकोप जारी रहने की आशंका है.
तीन जनवरी से शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है
स्काईमेट के महेश पलावत ने पीटीआई से कहा, पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण आज रात से लेकर नये साल के दिन तक दिल्ली और एनसीआर में बहुत हल्की और छिटपुट बारिश होने की मामूली संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो यह इस मौसम की पहली बारिश होगी. उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है, और हिमालयी क्षेत्र से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं के राजधानी की ओर बढ़ने का अनुमान है.
दो से तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और हिमपात की संभावना
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में लगभग दो सप्ताह से घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा, गुरुवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात जारी रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी बहुत हल्की बारिश की संभावना है.
अगले 5 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना
आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: गुमला में शिमला जैसी ठंड, घने कोहरे से नये साल का स्वागत, येलो अलर्ट जारी
