Aaj ka Mausam : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवा, आया IMD का अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड में शीतलहर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, 16-18 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में, 17-19 नवंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में, जबकि 18-19 नवंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | November 15, 2025 5:51 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं. 16 से 18 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, 17 और 18 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. 18 और 19 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 से 19 नवंबर के बीच अंडमान-निकोबार में 30–50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

इन राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना

15 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर, 16 नवंबर को फिर से इन दोनों राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना है. 15 से 16 नवंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी शीत लहर बनी रह सकती है. अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्का से घना कोहरा छाने की संभावना है.

झारखंड में शीतलहर का अलर्ट

IMD ने झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के 11 जिलों में 17 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी दी है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रामगढ़, रांची और हजारीबाग में 17 नवंबर तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. विभाग ने बताया कि इन 11 जिलों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. पिछले 24 घंटों में चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा जैसे उत्तर-पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : 18 नवंबर तक यहां होगी भारी बारिश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट


बिहार में और बढ़ेगी ठंड

अगले 48 घंटों में बिहार की राजधानी पटना, गया, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर के अलावा औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार 30 किमी/घंटा तक रह सकती है, जिससे रात का तापमान 1–2°C तक और गिरकर कई जगह 8–9°C तक पहुंचने का अनुमान है.

पश्चिम भारत के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा

अगले 24 घंटों में पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अगले 24 घंटों में देश के बाकी हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में गिरा पारा

IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कुछ जगहों पर, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6°C से नीचे पहुंच गया है. पंजाब के कुछ स्थानों पर तापमान 7–10°C रिकॉर्ड किया जा रहा है. उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, यूपी, झारखंड और ओडिशा में भी तापमान 7–10°C रिकॉर्ड किया गया है.