Rain Alert : अगले 48 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, तेज हवा चलने की भी संभावना
Rain Alert : मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज और बहुत तेज बारिश जारी रहने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Rain Alert : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु में 16 से 20 अक्टूबर तक, केरल में 16 से 21 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 16 से 17 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. तटीय और दक्षिण कर्नाटक में 16 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में 16 और 17 अक्टूबर और केरल में भी 16 और 17 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्र में गरज और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले 5 दिनों में इन क्षेत्र में गरज और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है.
ओडिशा के अलावा इन राज्यों में होगी बारिश
दक्षिण ओडिशा में 16 अक्टूबर को गरज और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश में 16 अक्टूबर को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा में 16-17 अक्टूबर, जबकि मराठवाड़ा में 16 अक्टूबर गरज के साथ बारिश होगी.
दिल्ली में कोई अलर्ट नहीं
दिल्ली में 16 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहने की संभावना है. किसी भी इलाके में बारिश नहीं होगी. यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश में 16 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. इसका मतलब है कि किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather: मानसून की विदाई के साथ दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार
बिहार और झारखंड में नहीं होगी बारिश
बिहार में 16 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में बादल छाए नजर आ सकते हैं. प्रदेश की राजधानी पटना के अलावा सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. इसी तरह झारखंड में 16 अक्टूबर को बारिश नहीं होगी. सभी जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं.
