Rain Alert: 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी, 11 से 15 नवंबर तक सर्द हवा का दौर, अलर्ट जारी

Rain Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड का आगाज हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक शीत लहर की संभावना है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, बिहार, ओडिशा समेत कई राज्यों में शीत लहर का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | November 11, 2025 10:26 PM

Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कुछ इलाकों में अगले 40 घंटे तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर 11 और 12 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 11 नवंबर को तेज बरसात होने की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि इन राज्यों के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

11 से 15 नवंबर तक MP, हरियाणा-छत्तीसगढ़ में शीतलहर

आईएमडी के मुताबिक 11 से 15 नवंबर तक मध्य प्रदेश , दक्षिण हरियाणा, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 11-12 नवंबर के दौरान मध्य प्रदेश में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. 13 से 15 नवंबर के दौरान कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है.

न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं- मौसम विभाग

आईएमडी के मुताबिक 11 से 15 नवंबर के दौरान दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में 12 नवंबर तक शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 12 नवंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर तक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 13 और 14, विदर्भ में 12 और 13, झारखंड और ओडिशा में 11 और 12 नवंबर को शीतलहर की संभावना है.

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों के तापमान में अहम बदलाव नहीं- IMD

आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. तेलंगाना में 2 से 3 दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

राजस्थान में शीतलहर चलने की चेतावनी

राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है. शीतलहर के कारण सिरहन वाली सर्दी बढ़ गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होगी. 11 और 12 नवंबर से टोंक और सीकर जिले में शीत लहर का नया दौर शुरू होगा जो अगले पांच दिन तक जारी रह सकता है.

Also Read: Delhi Cold Wave: दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस