Opposition March to ECI: पुलिस ने रोका मार्च, बैरिकेड से कूदे अखिलेश यादव, ‘वोट चोरी’ पर दिल्ली में विपक्ष का प्रदर्शन

Opposition March to ECI: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुआई में विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग ऑफिस तक पैदल मार्च शुरू किया. मार्च शुरू होने के कुछ समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद अखिलेश समेत कई सांसद बैरिकेड के ऊपर से कूदते नजर आए.

By Neha Kumari | August 11, 2025 12:16 PM

Opposition March to ECI: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुआई में विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग ऑफिस तक पैदल मार्च शुरू की. यह मार्च बिहार चुनाव से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और राहुल गांधी द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर किया जा रहा है. मार्च शुरू होने के कुछ समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद अखिलेश यादव समेत कई सांसद बैरिकेड से ऊपर से कूदते नजर आए.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दलों के सांसद विरोध मार्च के बाद सामूहिक रूप से निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया.

हम साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं :  राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सच्चाई यह है कि वे बात नहीं कर सकते. सच देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, बल्कि संविधान को बचाने की है. यह लड़ाई ‘वन मैन, वन वोट’ के लिए है. हम साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं.” दिल्ली पुलिस ने SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इंडिया गठबंधन के सांसदों को हिरासत में ले लिया. इनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत, सागरिका घोष और अन्य नेता शामिल थे. ये सभी संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे थे.

‘विपक्ष यह सब सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए कर रही हैं’- भाजपा सांसद एसपी सिंह

विपक्ष के द्वारा किए जा रहे इस पैदल मार्च को लेकर भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल आरोप लगाते हुए कहते हैं कि “विपक्ष यह सब सिर्फ मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण के लिए कर रहे हैं. यह पहला ऐसा विपक्ष है जो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मृतक या गैर-निवासी या विदेशी नागरिकों को मतदाता के रूप में गिना जाए.”

‘अगर लोगों के मन में संदेह हैं, तो उन्हें दूर किया जाना चाहिए’- शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि मेरे लिए, मुद्दा बहुत सरल है. राहुल गांधी ने कुछ गंभीर सवाल उठाए हैं; जिनके जवाब हमें चाहिए. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी न केवल देश के प्रति है, बल्कि खुद के प्रति भी है कि हमारे चुनावों की पूरी विश्वसनीयता के बारे में जनता के मन में कोई संदेह न बचे. चुनाव पूरे देश के लिए मायने रखते हैं. हमारा लोकतंत्र बहुत कीमती है.अगर लोगों के मन में संदेह हैं, तो उन्हें दूर किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह बन गए हैं व्यवसाय, मोहन भागवत ने जताई चिंता | Mohan Bhagwat on Expensive Education and Healthcare

यह भी पढ़े: Kal Ka Mausam: 13 से 16 अगस्त तक बारिश का रौद्र रूप, अगले 7 दिन इन राज्यों में भयंकर बरसात