राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास कहा-मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिल रही है, लेकिन मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हूं. इस मौके पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने जो कुछ कहा है वह बिलकुल सच है.

By Rajneesh Anand | April 22, 2023 5:56 PM

लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना बंगला खाली कर दिया. उन्होंने बंगले की चाबी संबंधित अधिकारी को सौंप दी. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने मुझे यह बंगला 19 साल तक रहने के लिए दिया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.


राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं : प्रियंका गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिल रही है, लेकिन मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हूं. इस मौके पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने जो कुछ कहा है वह बिलकुल सच है. उन्होंने सरकार के बारे में जो कुछ कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है. अब वे सरकार के खिलाफ बोलने की सजा पा रहे हैं. लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं, वे बहुत हिम्मत वाले हैं और हम हर संघर्ष करेंगे. सच बोलने से हम डरनेवाले नहीं हैं.


राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही

राहुल गांधी ने जिस वक्त तुगलक रोड स्थित अपना बंगला खाली किया, उस वक्त उनके साथ उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थी. हालांकि उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. इस मौके पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो एक राजनीतिक साजिश है. वे अब इस घर को किसी को भी दे सकते हैं. लेकिन जिस तरीके से राहुल गांधी पर पीएम मोदी और अमित शाह अटैक कर रहे हैं वो पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है.

सूरत कोर्ट ने सुनायी है दो साल की सजा

गौरतलब है कि मोदीसरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गयी. लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने को कहा गया, जिसे राहुल गांधी ने खाली कर दिया. इससे पहले राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में सजा के खिलाफ अर्जी लगायी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Also Read: कर्नाटक चुनाव : कनकपुरा विधानसभा सीट में होगा जोरदार दंगल! डीके शिवकुमार के लिए आयी ये ‘गुड न्यूज’

Next Article

Exit mobile version