राहुल गांधी ने Bulli Bai app पर महिलाओं की नीलामी का किया विरोध, कहा-हालत बदलने के लिए एकजुट हों

राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया- साल बदल गया है, हालात भी बदलना होगा. दिल्ली की एक पत्रकार ने संदिग्ध वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 6:18 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Bulli Bai app पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के खिलाफ ट्‌वीट करके विरोध जताया है. उन्होंने ट्‌वीट किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी रुकेगी जब सभी इसके खिलाफ एक साथ आवाज उठायेंगे.

राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया- साल बदल गया है, हालात भी बदलना होगा. दिल्ली की एक पत्रकार ने संदिग्ध वेबसाइट के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की है. शिकायत में यह कहा गया है कि एक महिला की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करके उसकी तस्वीर साइट पर अपलोड की गयी है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की है.


वेबसाइट को किया गया ब्लॉक

इस संबंध में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऐप को ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा, गिटहब ने आज सुबह ही यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है.

महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मैं आज सुबह यह जानकर स्तब्ध रह गयी कि एक वेबसाइट जिसे Bullibai कहा जाता है ने महिलाओं की तस्वीरों का गलत तरीके से प्रयोग किया है. महिला ने शिकायत की थी कि इस वेबसाइट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये. महिला आरोप है कि यह कई महिला पत्रकारों को निशाना बनाये के लिए किया गया था.

महिला पत्रकार ने की शिकायत

दिल्ली पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला की मर्यादा का अपमान करने का इरादा) और 354 ए (यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पत्रकार का आरोप है बुली बाई एप पर उसे निशाना बनाया जा रहा है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्‌वीट कर इस घटना की निंदा की है और इसे महिलाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि किसी को आनलाइन बेचने की कोशिश करना साइबर क्राइम है और इसके लिए सजा भी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version