Rahul Gandhi News: संकट में शुतुरमुर्ग बन जाती है मोदी सरकार, हर गलत रेस में आगे है देश,राहुल गांधी ने बोला केंद्र पर हमला

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi news, Rahul Gandhi Tweet: कोरोना संकट काल में देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हर गलत दौड़ में देश आगे है-

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 11:39 AM

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi news, Rahul Gandhi Tweet: कोरोना संकट काल में देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हों या जीडीपी में गिरावट.

मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अखबारों के हेडलाइंस हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश (42 लाख से ज्यादा मामले) बन गया है.

वहीं, गिरती अर्थव्यवस्था के बीच सरकार की ओर से कई सरकारी कंपनियों के शेयर बेचे जा रहे हैं. एक तरफ एयर इंडिया को खरीदार की तलाश है तो वहीं रेलवे में भी प्राइवेट ट्रेन चलाने की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

राहुल कहा था कि जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का बड़ा कारण मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) है. उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर एक और वीडियो जारी कहा कि कि जीएसटी गरीबों पर आक्रमण है. वह कह रहे हैं कि जीएसटी छोटे दुकानदारों, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस वालों तथा किसान और मजदूरों पर आक्रमण है.

दरअसल राहुल गांधी ‘जीएसटी की बात’ नाम से एक सीरीज चला रहे हैं. वह इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version