Watch Video: राहुल गांधी ने निभाया वादा, 6 साल के बच्चे को दिलाई नयी साइकिल; जानें पूरा मामला
Rahul Gandhi: पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उनके सामने अपनी क्षतिग्रस्त साइकिल को लेकर रोते हुए देखे गए अमृतसर के 6 वर्षीय अमृतपाल सिंह को एक नयी साइकिल मिल गई है.
Rahul Gandhi: पंजाब की कांग्रेस इकाई ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अमृतपाल वीडियो कॉल पर राहुल गांधी से बात करते हुए दिख रहा है. इस दौरान वह नयी साइकिल के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दे रहा है. वीडियो कॉल के दौरान गांधी ने अमृतपाल से पूछा, “अच्छी लगी साइकिल ?”
पंजाब कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- ये है राहुल गांधी की पहचान
पंजाब कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा- “ये है प्यार की दुकान. जहां नेता और जनता के बीच दिल से दिल का रिश्ता बनता है. ये है राहुल गांधी की पहचान.”
राहुल गांधी ने 15 सितंबर को किया था बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
राहुल गांधी 15 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान अमृतसर के घोनेवाल गांव में स्थित अमृतपाल के घर गए थे. इस दौरान अमृतपाल अपनी साइकिल क्षतिग्रस्त होने के कारण गांधी के सामने रोने लगा. गांधी ने उसे गले लगाते हुए शांत कराने की कोशिश की और नयी साइकिल दिलाने का वादा किया. अमृतपाल के पिता रविदास सिंह ने नयी साइकिल के लिए गांधी का आभार व्यक्त किया.
