डिफेंस कमेटी की बैठक से राहुल गांधी ने किया वाॅकआउट, बाॅर्डर से जुड़े मुद्दों पर आयोजित थी मीटिंग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पार्टी के सांसदों ने आज डिफेंस कमेटी की बैठक से वाॅकआउट किया. यह बैठक सीमा से जुड़े मसलों पर आयोजित की गयी थी. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 10:24 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके पार्टी के सांसदों ने आज डिफेंस कमेटी की बैठक से वाॅकआउट किया. यह बैठक सीमा से जुड़े मसलों पर आयोजित की गयी थी. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आयी है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चर्चा की मांग की थी जिसकी अनुमति अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति नहीं दी जिसके बाद वे बैठक से वाॅकआउट कर गये.

Also Read: बड़ी प्लानिंग में जुटे हैं प्रशांत किशोर, लेकिन विपक्ष एकजुट हुआ तो कौन बनेगा नेता?

PTI के अनुसार राहुल गांधी ने डिफेंस कमेटी की मीटिंग में पाकिस्तान और चीन के सीमा पर रवैये, सहित अफगानिस्तान और तालिबान सहित कई मुद्दों पर बात करने की इच्छा जतायी लेकिन कमेटी के चेयरमैन जुआल उरांव ने इसकी इजाजत नहीं दी तो वे बैठक खत्म होने के कुछ देर पहले ही वाॅकआउट कर गये.

राहुल गांधी ने कहा कि चीन सीमा पर जो कुछ कर रहा है डिफेंस कमेटी की बैठक में उसपर बात होनी चाहिए, लेकिन एेसा नहीं हो रहा है. पाकिस्तान जिसतरह आतंकवाद के जरिये हमारे खिलाफ लड़ाई लड़ रहा वो भी प्रमुख मुद्दा है, लेकिन उसपर बात नहीं होती है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version