Putin India Visit : दिल्ली में स्नाइपर्स तैनात, एक हलचल पर तुरंत एक्शन

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50% का भारी शुल्क लगा दिया है.

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली आएंगे. पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन उनके सम्मान में डिनर देने वाले हैं जो प्रइवेट होने वाला है. पुतिन के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को देखते हुए राजधानी में हाई अलर्ट जारी है. पुतिन के शाम तक दिल्ली आने से पहले कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और एसडब्ल्यूएटी (SWAT) टीमों से लेकर स्नाइपर्स तक तैनात किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, कड़े सुरक्षा नियमों के चलते पुतिन कहां ठहरेंगे, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुतिन के आने से लेकर जाने तक उनकी हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियां मिलकर निगरानी रखेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे डिनर का आयोजन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. उनके आने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. पिछले साल जुलाई में जब मोदी रूस गए थे, तब पुतिन ने भी उनके लिए खास इंतेजाम किए थे. जानकारी के मुताबिक, पुतिन का औपचारिक स्वागत शुक्रवार को किया जाएगा. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : 30 घंटे की पुतिन की भारत यात्रा का कैसा है शेड्यूल? एजेंडे में यूक्रेन-अमेरिका-एनर्जी-सिक्योरिटी के साथ और क्या-क्या…

भारत से कब होगी पुतिन की वापसी

एक अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद हाउस में व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए दोपहर भोज भी देंगे. पुतिन सुबह राजघाट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शिखर वार्ता के बाद पुतिन रूस के सरकारी प्रसारक के भारत चैनल की शुरुआत करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में राजकीय भोज देंगी. करीब 28 घंटे की इस भारत यात्रा के बाद पुतिन शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे देश से रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >