Putin India Visit: व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर लगाया गले, गर्मजोशी से किया स्वागत

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं. पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. पुतिन की यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है.

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने पुतिन को गले लगाया. भारत ने पुतिन के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से निकलते समय एक ही कार में नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी पुतिन के साथ करेंगे रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है. दोनों दिग्गज नेता एक साथ डिनर करेंगे. पिछले साल जुलाई में पुतिन ने रूस की यात्रा पर गए मोदी का इसी प्रकार अतिथि सत्कार किया था.

शुक्रवार को भारत और रूस के बीच 23वीं शिखर वार्ता

मोदी और पुतिन के बीच शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे ‘मॉड्यूलर रिएक्टर’ के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है इस वार्ता पर पश्चिमी देशों की पैनी निगाह रहेगी. भारत और रूस के बीच 23वीं शिखर वार्ता के बाद दोनों पक्ष व्यापार समेत कई क्षेत्रों में समझौते कर सकते हैं. रूसी नेता यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए नए सिरे से अमेरिकी प्रयास के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे हैं, इसलिए शिखर सम्मेलन में इस मुद्दे पर भी बातचीत होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Putin Old Photo: पीएम मोदी की पुतिन के साथ दुर्लभ तस्वीर, वाजपेयी जी के पीछे खड़े आए नजर

Putin India Visit: पुतिन के स्वागत में लगे पोस्टर, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Putin India Visit : दिल्ली में स्नाइपर्स तैनात, एक हलचल पर तुरंत एक्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >