शहीद दिवस पर अब पूरे पंजाब में सार्वजनिक अवकाश, CM भगवंत मान का ऐलान, विधानसभा में लगेंगी इनकी मूर्तियां

पंजाब में अब शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस यानी 23 मार्च के मौके पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि, विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां भी लगेंगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2022 12:11 PM

Punjab News: पंजाब में अब शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस यानी 23 मार्च के मौके पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भगत सिंह के शहीद दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. गौरतलब है कि इससे पहले शहीद दिवस के मौके पर सिर्फ पंजाब के नवांशहर में अवकाश रहता था, लेकिन सीएम मान की इस घोषणा के बाद अब पूरे पंजाब में शहीद दिवस के मौके पर अवकाश रहेगा.

शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की लगेंगी मूर्तियां: पंजाब राज्य विधानसभा ने विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव भी पारित किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ये भी कहा कि, शहीद भगत सिंह की जयंती यानी 28 सितंबर के मौके पर पूरे पंजाब के स्कूलों में शहीद की जीवनी की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

लोग कर सकेंगे श्रद्धा सुमन अर्पित: पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अवकाश होने के कारण पंजाब के लोग शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. गौरतलब है कि, आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों ने देश के सच्चे सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को साल 23 मार्च 1931 के दिन फांसी दे दी थी. इस कारण पूरे देश में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है.

शहीद के गांव में ली थी शपथ: गौरतलब है कि, पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपना शपथ ग्रहण समारोह भी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में किया था. इस दौरान पूरे पंडाल को बसंती रंग में सजाया गया था. सीएम बनने के बाद मान लगातार शहीद भगत सिंह की विचारों को बढ़ावा दे रहे हैं. शहीद भगत सिंह के सम्मान में ही मान हमेशा पीली पगड़ी पहनते हैं. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों से भी पीली पगड़ी पहनकर आने की अपील की थी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version