Public Holiday : 5 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, सरकारी दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी

Public Holiday : नवंबर में कई छुट्टियां हैं, जिनमें 5 नवंबर शामिल हैं. इस दिन बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और कोर्ट बंद रहेंगे.

By Amitabh Kumar | November 4, 2025 8:18 AM

Public Holiday : नवंबर का महीना चल रहा है. इस महीने में सरकारी संस्थानों में कई छुट्टियां होने वालीं हैं. इस महीने कई प्रमुख त्यौहार भी पड़ रहे हैं. सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों और कोर्ट में छुट्टी घोषित की गई है. नवंबर में गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस शामिल हैं. जानें कब–कब रहने वाला है पब्लिक हॉलीडे.

Holidays in banks : 5 नवंबर को बैंक रहेंगे बंद

अवकाश सूची के अनुसार, 5 नवंबर बुधवार को सभी बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इन शहरों में आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम 4 नवंबर को पूरा कर लें. 

यह भी पढ़ें : Bank Holiday : 5 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक, आज ही कर लें जरूरी काम

School Holiday : 5 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल

5 नवंबर 2025 को गुरु नानक देव जी की जयंती, जिसे गुरु नानक जयंती या प्रकाश उत्सव कहा जाता है, पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी. यह दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को समर्पित है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में गुरुद्वारों में कीर्तन, लंगर और शोभायात्राएं निकाली जाती हैं. सिख बहुल राज्यों में स्कूल और सरकारी दफ्तर इस दिन बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें : School Holidays : 5 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानें वजह

अदालतों में भी छुट्टी

अदालतें भी 5 नवंबर को बंद रहेंगी. न्यायालय के प्रशासनिक कार्यालय की अवकाश सूची में कई राज्यों में इस छुट्टी का उल्लेख है.