Public Holiday : 14 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह
Public Holiday : जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव की वजह से 10 और 11 नवंबर को स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी थी. इसके बाद मतगणना के दिन यानी 14 नवंबर को भी स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. इसकी घोषणा सरकार की ओर से की गई है. जानें खबर विस्तार से यहां.
Public Holiday : हैदराबाद की जिलाधिकारी हरिचंदना दासरी ने जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभी कार्यालयों और संस्थानों में सवेतन अवकाश (पेड हॉलिडे) घोषित किया है. यह अवकाश 10, 11 और 14 नवंबर को दिया गया है. उपचुनाव के काम को देखते हुए 10 और 11 नवंबर की छुट्टी मिल चुकी है. अब 14 नवंबर मतगणना के दिन के लिए भी छुट्टी दी गई है.
आदेश में कहा गया है कि जिन कार्यालयों और संस्थानों में मतदान या मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, वहां यह अवकाश लागू होगा. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को मतदान में भाग लेने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का अवसर देना है.
सवेतन अवकाश दिया गया
अंग्रेजी अखबार द हिंदू से कलेक्टर हरिचंदना दासरी ने बातचीत की. इस क्रम में उन्होंने बताया कि सवेतन अवकाश उन सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में लागू होगा जो जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में मतदान या मतगणना केंद्र बने हैं. उन्होंने कहा कि यह छुट्टी मुख्य रूप से स्कूलों के लिए है, क्योंकि शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे और कई जगहों पर मतदान इन्हीं स्कूलों या दफ्तरों में होगा. इसके अलावा, क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों को भी अवकाश दिया गया है, क्योंकि उनके कई कर्मचारी मतदाता हैं. आपको बता दें ये छुट्टी मतदान के एक दिन पहले यानी 10 नवंबर को और मतदान के दिन यानी 11 नवंबर को दिए गए थे.
आदेशों का सख्ती से पालन किया गया
बातचीत में कलेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों के आसपास बार बंद रहेंगे और भोजन वितरण या ऐसी अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. उनके आदेश का पालन भी किया गया. उन्होंने बताया कि जिन विभागों और संस्थानों में मतदान केंद्र या मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, उनके प्रमुखों को आदेशों का सख्ती से पालन करने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
मतगणना 14 नवंबर को
जुबली हिल्स उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जहां भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हैं. मतदान 11 नवंबर को हो चुका है और नतीजे 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ घोषित किए जाएंगे.
