Public Holiday : 1 जनवरी को क्या रहेगा खुला और क्या बंद, जानें
Public Holiday : साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. एक दिन के बाद हम नये साल यानी साल 2026 में प्रवेश कर जाएंगे. 1 जनवरी को कई लोग परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं. कई जगह छुट्टी भी रहती है.
Public Holiday : अमेरिका में नया साल यानी 1 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होता है, लेकिन भारत में इसे राष्ट्रीय गजटेड छुट्टी नहीं माना जाता. भारत सरकार ने 1 जनवरी को ‘रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे’ घोषित किया है, यानी कर्मचारी इस दिन छुट्टी लेकर निजी तौर पर नया साल मना सकते हैं. इसका मतलब यह भी है कि देशभर में ज्यादातर सरकारी दफ्तर, बैंक और कारोबार सामान्य रूप से खुले रहेंगे. हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय निर्णय के अनुसार कुछ सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और निजी प्रतिष्ठान बंद रह सकते हैं या सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं.
नए साल 2026 की पूर्व संध्या के करीब आते ही लोगों में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि छुट्टियों के दौरान कौन-कौन से दफ्तर और सेवाएं खुली रहेंगी और कौन बंद रहेंगी. आइए आपको 1 जनवरी 2026 को खुलने और बंद रहने वाली सेवाओं के बारे में बताते हैं.
क्या खुला रहेगा 1 जनवरी को
–केंद्र सरकार के कार्यालय: अधिकांश खुले रहेंगे, क्योंकि 1 जनवरी रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे है.
–बैंक: ज्यादातर बैंक शाखाएं खुली रहेंगी.
–शेयर बाजार: बीएसई और एनएसई में सामान्य ट्रेडिंग जारी रहेगी.
-रिटेल दुकानें और मॉल: खुले रहेंगे, कई जगह नए साल की सेल भी चलेगी.
–रेस्तरां और कैफे: खुले रहेंगे, कई स्थानों पर समय बढ़ाया जा सकता है.
–सार्वजनिक परिवहन: बसें, लोकल ट्रेन, मेट्रो और टैक्सी सेवाएं चलती रहेंगी.
–आपात सेवाएं: अस्पताल, पुलिस और एंबुलेंस सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी.
–प्राइवेट ऑफिस : कंपनी की नीति के अनुसार खुले रहेंगे.
पर्यटन स्थल: खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Video : नये साल के पहले जय श्री राम, अयोध्या के राम मंदिर पहुंच रही है भारी भीड़
1 जनवरी को क्या बंद या आंशिक रूप से बंद रहेगा
–कुछ राज्यों में बैंक: पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में स्थानीय अवकाश के कारण बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी.
–डिजिटल बैंकिंग सेवाएं: यूपीआई, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पूरे देश में पूरी तरह चालू रहेंगी.
–सरकारी दफ्तर: कुछ राज्यों में राज्य सरकार के कार्यालय बंद रह सकते हैं या कम स्टाफ के साथ काम करेंगे.
–अदालतें: भारत का सर्वोच्च न्यायालय 22 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश के कारण बंद रहेगा.
