3…2…1…0 काउंटडाउन खत्म होते ही इतिहास रचेगा इसरो, अंतरिक्ष में स्थापित होंगे 14 सैटेलाइट

PSLV C 62 Mission: 12 जनवरी 2026 को भारत अंतरिक्ष में साल का पहला धमाका करने जा रहा है. पीएसएलवी-C62 मिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. उल्टी गिनती भी जारी है. इस मिशन में 14 घरेलू और विदेशी उपग्रहों को धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा. यह मिशन भारत की सुरक्षा और निगरानी क्षमताओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. मिशन का मुख्य आकर्षण EOS-N1 उपग्रह (अन्वेषण) है.

By Pritish Sahay | January 11, 2026 9:53 PM

PSLV C 62 Mission: अंतरिक्ष में भारत लगातार अपने पैर पसार रहा है. कल यानी सोमवार (12 जनवरी) को भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) साल 2026 का पहली लॉन्चिंग करने के लिए तैयार है. पीएसएलवी-C62 मिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. उल्टी गिनती जारी है. काउंटडाउन जैसे ही खत्म होगी पीएसएलवी-सी 62 अंतरिक्ष में इतिहास रचने के लिए उड़ान शुरू कर देगा. इसरो नए साल के पहले मिशन के जरिये धरती के अवलोकन वाले उपग्रह के साथ-साथ 14 अन्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इससे पहले इसरो पीएसएलवी रॉकेट सी 62 मिशन के प्रक्षेपण के लिए रविवार को साढ़े बाईस घंटे की उल्टी गिनती शुरू की.

PSLV का 64वां प्रक्षेपण

12 जनवरी 2026 को भारत इस साल का अपना पहला प्रक्षेपण करने जा रहा है. यह प्रक्षेपण यान दुनिया के सबसे विश्वसनीय यानों में से एक है, क्योंकि पीएसएलवी ने चंद्रयान-1, मंगलयान, आदित्य-एल1 और अन्य जैसे अंतरिक्ष यानों का भी सफल प्रक्षेपण किया है. जवाहरलाल नेहरू तारामंडल के निदेशक बीआर गुरुप्रसाद ने रविवार को बताया कि गुरुप्रसाद ने बताया कि यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का 64वां प्रक्षेपण होगा. यह धरती की सतह से कम से कम सौ किलोमीटर ऊपर जाकर अन्वेषा ईओएस-एन1 नाम के निगरानी उपग्रह को स्थापित करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पीएसएलवी-सी 62 मिशन का प्रक्षेपण 12 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजकर 17 मिनट SDSC SHAR श्रीहरिकोटा के प्रथम प्रक्षेपण पैड से उड़ान भरेगा.

अन्वेषा सैटेलाइट की खासियत?

  • यह सैटेलाइट अंतरिक्ष से भारत की निगरानी और सुरक्षा को काफी मजबूती मिलेगी.
  • अन्वेषा दुश्मन के ठिकानों की सटीक तस्वीरें लेने और मानचित्र तैयार करने की क्षमता से लैस है.
  • EOS-N1 की आंखों से दुश्मन की गतिविधियां नहीं छिप पाएगी.
  • यह दुश्मनों के छुपे ठिकानों, संदिग्ध हलचलों में पूरी तरह अंतर करने में सक्षम है.
  • जंगल, पहाड़ और रेत में भी यह दुश्मनों की हलचल की पहचान कर सकता है.
  • खेत की मिट्टी सूखी है उसके अंदर नमी है इसका भी यह पता लगा सकता है.
Isro pslv c62 mission, photo @isro

साढ़े 22 घंटे की गिनती के बाद रॉकेट भरेगा उड़ान

इसरो ने रविवार को बताया कि 260 टन के भार वाले पीएसएलवी-सी 62 रॉकेट का प्रक्षेपण सोमवार को सुबह 10.17 बजे के किया जाएगा. इसरो ने बताया कि इसकी उल्टी गिनती रविवार दोपहर 12.48 बजे शुरू हुई. कुल 22 घंटे 30 मिनट की उल्टी गिनती के बाद प्रक्षेपित किया जाएगा है. पीएसएलवी-सी 62/ईओएस-एन1 मिशन सबसे पहले थाईलैंड और ब्रिटेन में बने  निगरानी उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा. लॉन्च के करीब 17 मिनट बाद बकी सभी 13 सैटेलाइट को यह उनकी तय कक्षा में स्थापित करेगा. पूरे मिशन की अवधि दो घंटे से अधिक होगी.

चौथे चरण में स्थापित करेगा KID कैप्सूल

रॉकेट अपने चौथे चरण के अलग होने और स्पेनिश स्टार्टअप से संबंधित करीब 25 किलोग्राम वजनी केस्ट्रेल इनिशियल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर (KID) कैप्सूल स्थापित होगा. इसरो के मुताबिक वैज्ञानिक रॉकेट के चौथे चरण को फिर से प्रणोदित करेंगे. इसरो ने बताया कि पीएस4 चरण और केआईडी कैप्सूल दोनों पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेंगे और दक्षिण प्रशांत महासागर में उतरेंगे.

24 सितंबर को इसरो ने ISRO ने लॉन्च किया था बाहुबली रॉकेट LVM3

इससे पहले 24 दिसंबर को इसरो ने अपने बाहुबली रॉकेट LVM3 से अमेरिका का अगली पीढ़ी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. ISRO ने अमेरिका के एएसटी स्पेसमोबाइल के लिए ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया था. उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया था. मिशन पूरी तरह सफल रहा था.