7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी, 2021 का विषय है ‘स्वास्थ्य के लिए योग’

7th International Yoga Day, 21 June, Narendra Modi : नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साल 2021 का योग दिवस का विषय 'स्वास्थ्य के लिए योग' है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 8:37 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साल 2021 का योग दिवस का विषय ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कल 21 जून, हम 7वां योग दिवस मनायेंगे. इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. कल सुबह करीब 6:30 बजे संबोधित करेंगे.

कोरोना महामारी को लेकर सामूहिक सभाओं पर प्रतिबंध है. इसलिए दिन का मुख्य कार्यक्रम टेलीविजन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री किरेन रिजिजू के संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की ओर से एक लाइव योग प्रदर्शन भी शामिल होगा.

आयुष मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि कोरोना महामारी के बीच मंत्रालय ने योगाभ्यास को अधिकतम लोगों तक सुलभ बनाने के लिए डिजिटल पहल की गयी है. विदेशों में भारतीय मिशन विभिन्न गतिविधियों का समन्वय कर रहे हैं. मालूम हो कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के करीब 190 देशों में मनाया जायेगा.

संस्कृति मंत्रालय भी देश के 75 सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों के जरिये योग दिवस मनायेगा. इसके लिए महाराष्ट्र में चार शहरों का चयन किया गया है. इनमें पुणे का आगा खान पैलेस, मुंबई में कन्हेरी गुफा, औरंगाबाद में एलोरा गुफा और नागपुर में पुरानी उच्च न्यायालय भवन शामिल हैं.

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने पहल करते हुए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय सोग दिवस के रूप में मान्यता दी थी. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि साल 2015 से 21 जून स्वास्थ्य के लिए दुनिया भर में जन आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version