PM Narendra Modi कल दिल्ली में करेंगे रोड शो, कई सड़कें होंगी बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली में रोड शो करने वाले हैं. रोड शो के कारण दिल्ली की कई सड़कें पूरी तरह से जाम रहने वाली है. आम जनता को ट्रैफिक से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गयी है.

By Vyshnav Chandran | January 15, 2023 5:14 PM

PM Modi Delhi Roadshow: प्रधानमंत्री कल दिल्ली में एक रोड शो करने वाले हैं. इस रोड शो के चलते दिल्ली की कई सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. आम आदमी को इस जाम से परेशानी न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो बता दें भारतीय जनता पार्टी कल दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से लेकर संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक इस रोड शो को करने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने आज इस रोड शो को ध्यान में रखते हुए एक बयान में बताया कि- भाजपा के इस रोडशो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. रोड शो जिस सड़क से होकर गुजरेगी उसके आस पास के एरिया में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए खास यातायात व्यवस्था की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किये गए एडवाइजरी में बताया गया है कि इस रोड शो के दौरान अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर के 2:30 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक के लिए बंद कर दी जाएगी.

इन रास्तों पर होगी जबरदस्त भीड़

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में आगे बताते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आयोजित किये गए इस रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर जबरदस्त भीड़ रहने की उम्मीद है.

ट्रैफिक को किया जाएगा डायवर्ट

रोड शो के दौरान दिल्ली पुलिस ने जनता को ऊपर बताये गए मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है. वहीं डायवर्जन के बारे में बात करें तो कल सभी को गोल डाक खाना, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों से डायवर्ट किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version