PM Modi Navratri Wishes: पीएम मोदी ने नवरात्रि और GST बचत उत्सव की शुभकामनाएं दी, आत्मनिर्भर भारत का संदेश

PM Modi Navratri Wishes: मां शैलपुत्री की पुजा के साथ ही आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. देशभर में उत्साह के साथ इस पावन पर्व को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने इसके साथ ही जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी शुभकामनाएं दीं.

By ArbindKumar Mishra | September 22, 2025 8:03 AM

PM Modi Navratri Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी!” पीएम मोदी ने आगे लिखा- “नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है. मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे.”

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार को लेकर ट्वीट किया और लिखा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.”

पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में स्वदेशी का दिया था मंत्र

जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की थी. उन्होंने कहा था कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की वृद्धि गाथा को गति देंगे, कारोबारी सुगमता को बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे. मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू होगा और आयकर छूट के साथ यह ज्यादातर लोगों के लिए ”दोहरा लाभ” होगा. संशोधित जीएसटी दरों के लागू होने की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी देश की समृद्धि को उसी तरह मजबूती देगा, जिस तरह इसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को शक्ति दी थी. उन्होंने कहा, ”हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा. हमें हर दुकान को स्वदेशी (सामान) से सजाना होगा.”

ये भी पढ़ें: आज से रसोई के सामान से लेकर दवाइयां-गाड़ियां होंगी सस्ती, नवरात्रि के पहले दिन खुशियों की बौछार