‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के पहले पीएम मोदी करेंगे ये बड़ा काम

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि इस माध्यम की अनूठी ताकत का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके. जानें 100वें एपिसोड के पहले पीएम मोदी क्या करेंगे खास

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2023 9:53 PM

mann ki baat 100 episode : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा कि वह 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम में ‘मन की बात’ करेंगे. लोग इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन करेंगे, जो सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बाबत एक बयान जारी किया है और बताया है कि आकांक्षी जिले और सीमावर्ती क्षेत्र इस प्रयास के केंद्र में हैं. पीएमओ के मुताबिक, इस प्रयास से रेडियो सेवाएं अतिरिक्त दो करोड़ लोगों तक पहुंचेंगी, जिनके पास अब तक इस माध्यम की पहुंच नहीं थी. इससे लगभग 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में कवरेज और बढ़ जाएगा. यह विस्तार प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी से दो दिन पहले किया गया है.

इन राज्यों पर फोकस

पीएमओ के बयान के मुताबिक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुल 84 जिलों में 100 वाट के 91 नए एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किये गये हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जनता तक पहुंचने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका में दृढ़ विश्वास रखते हैं.

Also Read: मन की बात @ 100 सम्मेलन में आमिर खान ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आप इस संवाद की मदद से लोगों…VIDEO
100वीं कड़ी रविवार को

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि इस माध्यम की अनूठी ताकत का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके. कार्यक्रम की 100वीं कड़ी रविवार को प्रसारित होने वाली है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version