कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान गाड़ी में फेंका गया मोबाइल

कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रोड शो कर रहे थे, तब अचानक एक मोबाइल फोन उनके वाहन के बोनट में आकर गिरा. जिसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने फौरन मोबाइल को वाहन से दूर किया गया.

By ArbindKumar Mishra | May 1, 2023 6:42 AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है. मैसूर में रोड शो के दौरान प्रचार के लिए विशेष रूप से तैयार वाहन में जब पीएम मोदी सवार थे, उसी समय मोबाइल फोन फेंका गया.

एसपीजी के जवानों ने फौरन मोबाइल फोन को पीएम के वाहन से दूर किया

कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रोड शो कर रहे थे, तब अचानक एक मोबाइल फोन उनके वाहन के बोनट में आकर गिरा. जिसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने फौरन मोबाइल को वाहन से दूर किया गया.

बीजेपी महिला कार्यकर्ता से उत्साह में फोन हाथ से गिरा

पुलिस के अनुसार, रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला कार्यकर्ता से ‘उत्साह’ में फोन हाथ से गिर गया, हालांकि उसने किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया. फोन गाड़ी के बोनट पर गिरकर नीचे गिर गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसपीजी के सुरक्षा घेरे में थे. महिला (जिसका फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर गिर गया था) भाजपा कार्यकर्ता थी. एसपीजी के लोगों ने बाद में फोन उसे वापस कर दिया. उन्होंने कहा, उत्साह में यह फेंका गया और महिला की कोई गलत मंशा नहीं थी. हालांकि हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- क्या दौड़ सकते हैं उनके साथ ?

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़

यह घटना तब हुई जब मैसुरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और पूर्व मंत्रियों के एस ईश्वरप्पा और एस ए रामदास के साथ प्रधानमंत्री मोदी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों की तरफ हाथ हिला रहे थे.

कर्नाटक में पीएम मोदी ने दो दिन में 6 जनसभाओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार को संपन्न करते हुए रविवार को मैसुरू में विशाल रोड शो किया. प्रधानमंत्री ने दो दिन में छह जनसभाओं को भी संबोधित किया. वार्षिक मैसुरू दशहरा के अंतिम दिन लोकप्रिय ‘जम्बू सावरी’ के बीच प्रधानमंत्री का रोड शो शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

Next Article

Exit mobile version